Internet se paisa kamane ke tarike
इन्टरनेट से पैसा कमाने के तरीके
The way to make money from Internet
दोस्तों.. अगर आप इंटरनेट का ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं तो आपने ये शब्द कई बार पढ़े होंगे। लेकिन ये शब्द दिमाग में आते ही हम ये सोच लेते हैं की ऐसा नामुमकिन है और हम धोखाधड़ी से बचने के लिए इन शब्दों को अनदेखा कर देते हैं। इंटरनेट तमाम ऐसी वेबसाइटों से भरा पड़ा है जो लोगो को घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है। कई वेबसाइटों में आप मुफ्त में जुड़ सकते है और कई आपसे शुरुआत में सदस्यता के लिए पैसे मांगती है। क्या आप जानते हैं की इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइटों में से 90% वेबसाइटें फ्रौड हैं। लेकिन कई ऐसी वेबसाइटें भी हैं जो आपको सच में पैसा कमाने का अवसर देती हैं। इन वेबसाइटों में कई तरह के काम होते है जो इनके सदस्यों को करने होते हैं. ऐसी वेबसाइटों को निम्नलिखित श्रेणियों में बांटा गया है:-
- पैसे कमाइए मेल चेक करने पर
- पैसे कमाइए विज्ञापन देखने पर
- पैसे कमाइए मोबाइल पर एस.एम.एस.पढ़ने पर
- पैसे कमाइए ऑनलाइन सर्वे करने पर (अपनी राय देकर)
- पैसे कमाइए अपने रिश्तेदारों,मित्रों आदि को एस.एम.एस. भेजने पर
- पैसे कमाइए गेम्स खेलने तथा क्विज आदि में भाग लेने पर
- पैसे कमाइए आर्टिकल लिखने पर
- पैसे कमाइए अपनी राय देकर
ऐसी वेबसाइटें आपको अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों आदि को वेबसाइट में जुड़वाने पर भी पैसे देती हैं अब आप कहेंगे की भला मेल चेक करने पर या अपने मित्रों को एस.एम.एस. आदि भेजने पर कोई मुझे पैसे क्यों देगा या मेरा ऐसा करने पर इन वेबसाइटों को क्या फायदा होगा? दोस्तों मैं आपको बता दूँ की ऐसी वेबसाइटें संबद्ध विपणन (Affiliate Marketing) की श्रेणी में आती हैं। संबद्ध विपणन (Affiliate Marketing) एक प्रकार की मार्केटिंग है जिसमें काम करने पर पैसे को आगे कई व्यक्तियों में बांटा जाता है। ऐसी वेबसाइटों में कई विज्ञापनदाता होते हैं जो अपने प्रोडक्ट की एड आदि करने पर वेबसाइटों को भुगतान करते हैं और वेबसाइटे उस एड को आगे अपने सदस्यों को सौंप देती है तथा काम पूरा करने पर विज्ञापनदाता द्वारा दिए पैसे को अपने मेम्बरों में बांटती है। अब मैं आपको बताता हूँ की मेल चेक करने पर या अपने मित्रों को एस.एम.एस. आदि भेजने पर वेबसाइटों को क्या फायदा होता है।
आपके द्वारा
|
वेबसाइट को फायदा
|
विज्ञापनदाता को फायदा
|
आपको फायदा
|
मेल चेक करने पर
|
उन्हें विज्ञापनदाता से पैसे मिलेंगे जिसका कुछ हिस्सा आपको प्राप्त होगा
|
मेल में विज्ञापनदाता की एड होगी जिससे उसके प्रोडक्ट को फायदा होगा
|
वेबसाइट आपको मेल चेक करने पर पैसे देगी
|
विज्ञापन देखने पर
|
उन्हें विज्ञापनदाता से पैसे मिलेंगे जिसका कुछ हिस्सा आपको मिलेगा
|
विज्ञापनदाता के उत्पाद को फायदा होगा
|
वेबसाइट आपको विज्ञापन देखने पर पैसे देगी
|
मोबाइल पर एस.एम.एस. पढ़ने पर
|
वेबसाइट आपके मोबाइल पर एस.एम.एस. भेजेगी जिसमे विज्ञापनदाता के प्रोडक्ट की एड होगी
|
विज्ञापनदाता के प्रोडक्ट की एड एस.एम.एस. द्वारा आपको मोबाइल पर प्राप्त होगी जिससे उत्पाद को फायदा होगा
|
वेबसाइट आपको मोबाइल पर एस.एम.एस. पढ़ने पर पैसे देगी
|
ऑनलाइन सर्वे करने पर
|
वेबसाइट आपको ऐसे सर्वे प्रदान करेगी जिन्हें पूरा करने पर विज्ञापनदाता वेबसाइट को भुगतान करेगा
|
विज्ञापनदाता को ग्राहकों की पसंद-नापसंद आदि का पता चलेगा ताकि वो आपके लिए एक बेहतर प्रोडक्ट का निर्माण कर सके
|
वेबसाइट आपको ऑनलाइन सर्वे करने पर पैसे देगी
|
अपने रिश्तेदारों,मित्रों आदि को एस.एम.एस. भेजने पर
|
जब आप एस.एम.एस. भेजेंगे तो उसके नीचे विज्ञापनदाता के प्रोडक्ट की एड भी साथ होगी और वेबसाइट को विज्ञापनदाता से पैसे मिलेंगे
|
विज्ञापनदाता के प्रोडक्ट की एड घर-घर तक जाएगी
|
वेबसाइट आपको अपने रिश्तेदारों,मित्रों आदि को एस.एम.एस. भेजने पर पैसे देगी
|
गेम्स खेलने तथा क्विज आदि में भाग लेने पर
|
जब आप गेम्स,क्विज आदि में पार्ट ले रहे होंगे तो साथ में विज्ञापनदाटा की एड भी शामिल होगी
|
विज्ञापनदाता के प्रोडक्ट को फायदा होगा
|
वेबसाइट आपको गेम्स खेलने तथा क्विज आदि में भाग लेने पर पैसे देगी
|
अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों आदि को वेबसाइट में जुड़वाने पर
|
वेबसाइट को अधिक-से-अधिक सदस्य प्राप्त होंगे
|
विज्ञापनदाता की एड अधिक-से-अधिक सदस्यों तक पहुंचेगी
|
वेबसाइट आपको अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों आदि को वेबसाइट में जुड़वाने पर पैसे देगी
|
दोस्तों....मेरे हिसाब से इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइटें मौजूद हैं जो आपको आपके काम करने के लिए सच में पैसे देती है। आप चाहें तो कुछ वेबसाइटों पर उनके सदस्यों को भुगतान करने के प्रमाण भी देख सकते हैं।
एक ब्लॉग लांच करके : - यदि आप कुछ दिलचस्प जानते है और लिख सकते है तो आप एक फ्री ब्लॉग प्रारंभ कर सकते है . इसके लिए आप Blogger.com या wordpress.com से फ्री में अपने ब्लॉग शुरुआत कर सकते है और बाद में गूगल ऐडसेंस (google.com /adsense) या Amazon.com पर रजिस्टर करके अपनी सुविधा के अनुसार अपनी साइट पर विज्ञापन दे सकते है अमेज़न कार्यक्रम में आप एक छोटा सा कमीशन कमाते हैं जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग के माध्यम से एक विज्ञापन पर क्लिक करता है और अमेज़न पर कुछ खरीदता है. तो आपको इसका कमीशन मिलता है, आम तौर पर अपने ब्लॉग पर विज्ञापन या सहबद्ध लिंक (Affiliate Link) से कई सौ डॉलर प्रति माह बना सकते हो।
अपनी राय देकर : . MySurvey.com Surveyhead.com, या ValuedOpinions.com पर, साइन अप करने पर आप उनके उत्पादों और सेवाओं के सर्वेक्षण कर सकते है आपको इसके लिए पैसा मिलता है. साइटें आमतौर पर $ 2 से $ 5 प्रति पूरा सर्वेक्षण का भुगतान देती है आप ये रुपया चेक द्वारा या अपने PayPal खाते में जमा कर सकते है आप उपहार कार्ड या सामान खरीदकर भी इन रुपयों का प्रयोग कर सकते हो।
लिखकर :- यदि आप एक अच्छे लेखक है तो आप कंटेंट लेखन का काम फ्रीलांसर के रूप में केर सकते है एक पेज पर ये कंपनी आराम से $ 1 से $ 5 के बीच में दे देती है आप चाहे तो इन्टरनेट पर कंटेंट लिखने की परमानेंट जॉब भी खोज सकते है।
नोट:पाठकों से मेरी विनती है की ऐसी वेबसाइटों से बचे जो आपको सदस्यता के लिए शुल्क मांगती है तथा जो आपसे क्रेडिट कार्ड आदि रजिस्टर करवाने को कहती है। ऐसी वेबसाइटें आपसे धोखा कर सकती है।
नोट:पाठकों से मेरी विनती है की ऐसी वेबसाइटों से बचे जो आपको सदस्यता के लिए शुल्क मांगती है तथा जो आपसे क्रेडिट कार्ड आदि रजिस्टर करवाने को कहती है। ऐसी वेबसाइटें आपसे धोखा कर सकती है।
No comments:
Post a Comment